Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसान को फिर मिला हीरा, 3 माह पहले भी मिला था 16.10 कैरेट का हीरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diamond

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 17 नवंबर 2024 (09:28 IST)
Panna news in hindi : मध्यप्रदेश के पन्ना जिल में एक किसान और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला। किसान और उसके साथियों को 3 महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था।
 
एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया। हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा।
 
सिंह ने बताया कि कार्यालय के भंडार में फिलहाल 79 हीरे हैं, जिनका वजन करीब 228 कैरेट है और इनकी कुल कीमत करीब 3.53 करोड़ रुपए हैं। शनिवार को जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है।
 
मिस्त्री ने कहा कि हीरा मिलने की खुशी का वर्णन नहीं किया जा सकता और इन हीरों से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल वह खदान के विस्तार, बच्चों के भविष्य और खेती-किसानी के लिए किया जाएगा। हम सभी साझेदारों ने अब तक हीरा कार्यालय में सात या आठ हीरे जमा किए हैं। इससे पहले जुलाई में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo source : file photo 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: DRDO ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई