भोपाल। भारतीय मजदूर किसान संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा (कक्काजी) गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने 10 दिन की हड़ताल में हमारी सारी मांगी नहीं मानी तो दूध और सब्जियों के साथ ही गेहूं और दाल की आपूर्ति भी रोक दी जाएगी।
कक्काजी ने कहा कि तय समय सीमा में हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हड़ताल बेमियादी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन तेज किया जाएगा और अन्य खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति भी ठप कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान पहले दूध और सब्जियों की आपूर्ति रोककर दी गई। मंदसौर में किसानों की मौत के बाद में हुए उग्र प्रदर्शन से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।