Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR से गर्माया सियासी पारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR से गर्माया सियासी पारा

विकास सिंह

, सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (11:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांटे के मुकाबले वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की बीच सीधा मुकाबला है। इस बीच लगातार दो मामलों में कांग्रेस नेताओं को खिलाफ FIR दर्ज होने से पूरा सियासी माहौल गर्मा गया है।

वायरल वीडियो लेकर कांग्रेस नेताओं पर केस- बीते दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत का एक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इसके कांग्रेस की साजिश बताया है। भाजपा प्रत्याशी से जुड़े वीडियो को लेकर भाजपा की शिकायत को लेकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं से 6 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपलोड कर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। शिकायत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर कराकर सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो को हटाने की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की छवि धूमिल करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने वर्ष 2018 का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है वह 2018 का है और उस समय रामनिवास रावत कराहल तहसील के ग्राम पहेला में प्रवास पर थे। गांव के एक लड़के ने पानी की समस्या को लेकर चिल्लाने लगा, जिसका समाधान रावत पहले ही कर चुके थे। वर्तमान में ग्राम पहेला में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। उक्त वीडिया 6 वर्ष पुराना है, इसका प्रमाण यह है कि वीडियो में रावत के तत्कालीन पीएसओ बृजकिशोर सिंह चौहान दिखाई दे रहे हैं, जो वर्ष 2009 से 2018 तक रावत की निज सुरक्षा में तैनात थे। इसके बाद वे रावत की सुरक्षा से हट गए थे।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए उक्त षड्यंत्र रचा गया है जो कि कानून के प्रावधानों के विपरीत है। क्योंकि चुनाव अवधि के दौरान एम.सी.एम.सी. से अनुमोदन के पश्चात ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है।

सभा को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR- वहीं विजयपुर में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बिना अनुमति सभा करने को लेकर FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी  भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और स्थानीय नेता हरिकिशन कुशवाहा के नाम शामिल है।पुलिस के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​सहित पार्टी के नेताओं ने मंडी परिसर के बजाय मुरैना-शिवपुरी राजमार्ग पर जनसभा की, जबकि मंडी परिसर के लिए उन्हें अनुमति दी गई थी। उड़न निगरानी दल (एफएसटी) के प्रभारी दिनेश कुमार चंदेरिया द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर इन नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2), 223 और 285 के तहत मामला दर्ज किया गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Elections: ऑनलाइन सर्वे में 61 प्रतिशत NRI मतदाता हैरिस और 32 प्रतिशत ट्रंप समर्थक