भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर पुलिस ने महिला मित्र को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के सुसाइड नोट और परिवार वालों के बयान के आधार पर कांग्रेस विधायक पर आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक के भोपाल स्थित बंगले पर उनकी कथित महिला मित्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वहीं अब इस पूरे मामले में लगातार बढ़े खुलासे हो रहे है।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस विधायक और महिला की मुलाकात की पहचान एक साल से पहले मेट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने की तैयारी कर रहे थे। धार के गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की पहली शादी भी लव मैरिज की थी और उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते है। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा के बी सेक्टर में महिला ने कमरे की ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली।
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने महिला को अपनी अच्छी मित्र बताते हुए कहा कि उसने सुसाइड जैसे कदम क्यों उठाया वह नहीं समझ पा रहे है। वहीं उन्होंने पूरे मामले पर सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।