Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपे जूते और कपड़े बिकने पर मालिक और कंपनी FIR के आदेश

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन पर दिए FIR के निर्देश

हमें फॉलो करें अमेजन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपे जूते और कपड़े बिकने पर मालिक और कंपनी FIR के आदेश
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (11:56 IST)
ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेज़न एक बार फिर विवादों में है। गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेजन प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में ऐसे जूते और कपड़े बेचने का कथित मामला सामने आने के बाद बाद मध्यप्रदेश सरकार ने अमेजन के मालिक पर संस्था पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है।

सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री में जो राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया गया है, उसे प्रथम दृष्टया ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत हुआ है, यह असहनीय है कि जूते पर इसका उपयोग किया गया है। डीजीपी को निर्देश दिए है कि अमेजन कंपनी के मालिक पर और संस्था पर उस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें।
दरअसल 26 जनवरी को अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है जिसमें चॉकलेट रैपर, फेस मास्क, सेरेमिक मग, कपड़ों जैसे कई उत्पादों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा हुआ है। ऐसा नहीं है कि अमेजन पहली बार विवादों में है। इससे पहले अमेजन पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का मुद्दा और नशे और हथियारों की बिक्री का मुद्दा भी विवादों में रहा है। अमेज़न पर 2019 में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोरमैट्स (दरवाजे पर बिछाए जाने वाले मैट) बेचने का आरोप लगा था। तब भी ऐसा ही बायकॉट कैंपेन चला था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूटा