नीमच में घर में लगी आग, गई दादी-पोते की जान
नीमच , बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (09:32 IST)
- मुस्तफा हुसैन
नीमच। नीमच की दाना गली में बुधवार तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस आग में दम घुटने से दादी-पोते की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दाना गली स्थित श्याम मित्तल के मकान में भयावह आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी निमित गर्ग और हेमंत मुच्छाल ने बताया कि जब वे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे तो देखा कि पूरा मकान धूं-धूकर जल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने मकान के अंदर फंसे 2 लोगों को निकाल लिया। दादी पदमा मित्तल और 12 वर्षीय पोते अर्नव मित्तल की दम घुटने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी मौके पर पहुंचे और बताया की आग सम्भवतया शॉर्ट सर्किट से लगी है। एसपी विद्यार्थी ने बताया कि इस हादसे में 2 की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकान में मिठाई बनाने का काम हो रहा था तथा वहां घी के डिब्बे और ज्वलनशील पदार्थ भी रखे थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण आग भड़की।
अगला लेख