Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल में वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

हमें फॉलो करें fire at vallabh bhawan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 9 मार्च 2024 (11:09 IST)
भोपाल। राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भयावह आग लग गई। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसें होने की खबर है। आग में कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी है।
 
वल्लभ भवन से निकल रहे धुएं को देख लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
 
बताया जा रहा है कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए पांचवे फ्लोर तक पहुंच गई। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा, घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाए और मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो...मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
 
उल्लेखनीय है कि वल्लभ भवन मध्यप्रदेश सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है। इसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भाजपा में शामिल, इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका