नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 2 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य झुलस गए।
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	बिजली गिरने की घटनाएं नीमच जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को हुई। गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में 2 लोग मारे गए।
	 
	प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।