Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जबलपुर में अश्लील वीडियो भेजकर 70 से अधिक छात्राओं को किया ब्लैकमेल, पुलिस का दिखाया डर

हमें फॉलो करें जबलपुर में अश्लील वीडियो भेजकर 70 से अधिक छात्राओं को किया ब्लैकमेल, पुलिस का दिखाया डर

विकास सिंह

, शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (11:35 IST)
जबलपुर में सरकारी कॉलेज में 70 से अधिक छात्राओं के साथ अश्लील वीडियों के जरिए ब्लैकमेल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगो ने शहर की शासकीय मानकुंवर बाई गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को निशाने बनाते हुए उनको बड़ी संख्या में अश्लील वीडियों भेजकर ब्लैकमेल किया। हैरानी की बात यह है कि कॉलेज में पढने वाली छात्राएं बड़ी संख्या में ब्लैकमेल भी हुई और उन्होंने ठगों को अकाउंट में बड़ी संख्या में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
 
छात्राओं को कैसे क्या गया ब्लैकमेल?-शहर की शासकीय मानकुंवर बाई गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की  छात्राओं के मोबाइल फोन पर बीते कुछ दिनों से वाट्सअप के जरिए लिंक के जरिए न्यूड-पोर्न वीडियों भेजे गए और जैसे ही छात्राओं ने अपने मोबाइल पर लिंक ओपन कर वीडियो देखा, उसकी वाट्सअप कॉलिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉडिंग कर ली गई। इसमें छात्राओं के मोबाईल और डीपी फोटो रिकॉर्ड हो गई।

इसके बाद संदिग्ध आरोपी ने खुद गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताकर वीडियो कॉंलिग के जरिए ब्लैकमेल किया और थाने केस रजिस्टर्ड होने का डर और बदनामी का डर दिखाकर रूपयों की डिमांड की। इसके बाद सायबर आरोपी ने छात्राओं को उनकी कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर धमकाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आरोपी ने लड़कियों के मोबाइल से दूसरो को अश्लील वीडियो मैसेज भेजने और पोर्न साइट सार्फिंग कर डर दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। कॉलेज की छात्राओं में साइबर ठग की दहशत इस कदर बढ़ी कि 50 से अधिक छात्राएं ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई और उनमें से ज्यादातर ने साइबर ठग को 3 हजार रूपए से लेकर 20 हजार रूपए तक ट्रांसफर भी कर दिए।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?- कॉलेज की मासूम लड़कियों को ब्लैकमेल का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, इस बीच साइबर ठगों ने स्कूल में पढ़ने वाली अन्य लड़कियों को भी अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया। ऐसे में जब बीते दो दिनों में बड़ी संख्या में छात्राओं के वाट्सअप पर बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो पहुंचे तो कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज की प्रिसिंपल से की। इसके बाद कॉलेज की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  
webdunia

पुलिस ने शुरु की जांच?- सरकारी कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के एक साथ इतनी बड़ी संख्या में साइबर ठगी का शिकार होने की सूचना मिलते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी एक्शन में आ गए। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदनमहल थाना क्षेत्र स्थित मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं से उनके मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आने की प्राप्त हुई थी। पूरा मामला साइबर फ्रॉड का है और आरोपी ने छात्राओं को पुलिस कंप्लेन का डर दिखाकर उनसे पैसों की डिमांड की। पुलिस ने पूरे मामले में  एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की कर रही है।

वहीं पूरे मामले की जांच कर रही एसपी सोनाक्षी सक्सेना ने कहा कि मानकुंवर बाई कॉलेज की छात्राओं को मोबाइल पर भेजे गये धमकी भरे मैसेज और वीडियो कॉल प्रथम दृष्टया साइबर फ्रॉड की घटना है। पूरे मामले में आई टी एक्ट के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

घटना को लेकर कई सवाल?-
-साइबर ठगों ने एक ही कॉलेज की छात्राओं को शिकार क्यों बनाया?
-एक के बाद कैसे 70 से अधिक छात्राएं ठगी का शिकार हो गई?
- कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के मोबाइल नंबर आऱोपी के पास कैसे पहुंचे?
-क्या कॉलेज का कोई कर्मचारी ब्लैकमैलिंग के खेल में शामिल?
-साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो के जरिए कैसे छात्राओं के मोबाइल की स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर ली?
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में महिला पुलिस अधिकारी ने इमारत से कूदकर दी जान, प्रसूति अवकाश के बाद ही लौटी थीं सेवा में