Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP Weather Update : इस मानसून मप्र में हुई रिकॉर्ड बारिश, IMD ने जारी किए आंकड़े

हमें फॉलो करें MP Weather Update : इस मानसून मप्र में हुई रिकॉर्ड बारिश, IMD ने जारी किए आंकड़े

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (00:10 IST)
This monsoon Madhya Pradesh received record rainfall : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार एक जून से 5 सितंबर तक 904.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो वार्षिक मानसून की औसत बारिश से 10 प्रतिशत अधिक है। आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है कि इस अवधि के दौरान राज्य में आमतौर पर 823.9 मिमी बारिश होती है।
आईएमडी के भोपाल केंद्र के मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बृहस्पतिवार को कहा, राज्य में एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य बारिश 949 मिमी होती है। पूर्वी मध्यप्रदेश में यह 1043.4 मिमी और राज्य के पश्चिमी भाग में 877.3 मिमी होती है। यादव ने कहा, पूर्वी मध्यप्रदेश में 823.9 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले इस बार 953.9 मिमी वर्षा हुई, जो छह प्रतिशत की वृद्धि है।
यादव ने कहा, पश्चिमी मध्यप्रदेश में 766.4 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 867.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो 13 प्रतिशत अधिक है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार श्योपुर जिले में 600.5 मिमी सामान्य वर्षा के मुकाबले 1087.7 ​​मिमी वर्षा हुई, जो 81 प्रतिशत की वृद्धि है।
आईएमडी के भोपाल केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, रीवा जिले में सबसे कम 572.6 मिमी वर्षा हुई, जबकि सामान्य औसत 823.3 मिमी है। यह 31 प्रतिशत की गिरावट है। दक्षिण-पश्चिम मानसून निर्धारित समय से तीन दिन देरी से 21 जून को मध्यप्रदेश में पहुंचा था। पूर्वी भाग के बालाघाट जिले में राज्य में पहली मानसूनी वर्षा हुई।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : धर्मनगरी फिर शर्मसार, उज्जैन में फुटपाथ पर सरेराह बलात्कार, महिला को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म