Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

मध्यप्रदेश में सेक्सटॉर्शन के मामलों पर सरकार सख्त, गृहमंत्री ने गिरोह की संभावना से नहीं किया इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh

विशेष प्रतिनिधि

, मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (14:33 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में वीडियो कॉल के जरिए सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों के बाद अब गृहविभाग ने सख्ती दिखाई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातर प्रकाश में आ रहे है और पुलिस ने ऐसे मामलों को गंभीरत से लेकर कार्रवाई भी की है। वहीं सेक्सटॉर्शन के मामलों को लेकर साइबर सेल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं ऐसे अपराध के शिकार होने वालों से भी अपील करता हूं कि वे बिना डरें मामले को हमारे संज्ञान में लाएं। हम उनकी निजता की पूरी रक्षा करते हुए उन्हें न्याय दिलवाएंगे। कहीं इस मामले में कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
 
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आपत्तिजनक वीडियो भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें सांसद को अश्लील वीडियो भेजकर पैंसे की मांग की गई थी। पुलिस को की शिकायत के मुताबिक रविवार शाम सांसद साध्वी प्रज्ञा के मोबाइल पर एक लड़की का व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। वीडियो कॉल रिसीव करते हुए लड़की ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। जिसके बाद तत्काल सांसद ने फोन काट दिया है। इसके कुल समय पर एक अन्य नंबर से सांसद को लड़की न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई। इसके साथ ही आरोपी ने सांसद को धमकी दी कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
 
सांसद के मोबाइल पर अज्ञात लड़की का वीडियो कॉल 6371608664 नंबर से आया था और उसके कुछ समय बाद एक अन्य नंबर 8280774239 से लड़की की न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई। 
 
फोन पर अज्ञात लड़की और उससे जुड़े लोगों की ब्लैकमेल करने की कोशिश के बाद भोपाल सांसद ने स्थानीय टीटी नगर थाने को सूचना दी। जिस पर टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 507 और 509 में केस दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरु कर दी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रीवा जिले में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों ने दांतों से चेहरे को बुरी तरह काटा