ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह बस और ऑटो के बीच हुई जबर्दस्त भिडंत में आटो सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना की ओर जा रहे ऑटो की टक्कर सामने से आ रही एक बस से हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
उन्होंने कहा कि मैं और प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी।