भोपाल। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल में स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने से मासूम बच्चों की मौत मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आपात बैठक के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जीतेन्द्र शुक्ला,हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर लोकेन्द्र दवे, कमला नेहरू अस्पताल के संचालक केके दुबे को उनके पद से हटाया गया है। वहीं कमला नेहरु अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाले सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित किया गया है।
इसके साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलों में स्थिति मेडिकल कॉलेज और सरकारी और निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए है।
आपात बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी शामिल हुए।