भोपाल। मध्यप्रदेश में दिनों-दिन रिकॉर्ड बनाती गर्मी के बीच पिछले 24 घंटों में देश के सबसे गर्म 20 स्थानों में से आठ मध्यप्रदेश के दर्ज हुए हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देश भर में सबसे गर्म राजस्थान का श्रीगंगानगर रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मध्यप्रदेश के दमोह में तापमान 47, खजुराहो में 46.8, गुना में 46.7 और नौगांव में 46.6 रहा। इसी प्रकार राज्य का सागर 46.5, श्योपुर 46.4, रायसेन 46 और राजगढ़ भी 45.5 डिग्री सेल्सियस के साथ तपता रहा।
राज्य के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से एक बार फिर धूप का कहर जारी है। गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है।