भोपाल में 18 घंटों में रिकॉर्ड 4 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद राजधानी के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। मौसम विभाग से बारिश के अलर्ट को लेकर मिली जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया।
यह आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा। बारिश अगर जारी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
घरों में पानी घुसने, सड़कें डूबने और ट्रैफिक जाम की वजह से शहर की रफ्तार पूरी तरह थम गई है। सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोग अपने घरों में ही फंसने को मजबूर हैं। यह बारिश सिर्फ जलभराव तक सीमित नहीं है बल्कि इसने शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।