Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति, हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, पूर्व मंत्री का पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें bhupendra singh

विकास सिंह

, गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (18:45 IST)
भोपाल। आयकर छापे में काली कमाई का कुबेर निकला परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत अपने पूरे उफान पर है। गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत काटरे  ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सौरभ शर्मा को जन्म देने वाले भूपेंद्र सिंह है।

हेमंत काटरे ने कहा कि सौरभ शर्मा भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते फला फूला है और भूपेंद्र सिंह विधानसभा में आने वाले मालथौन नाके पर सौरभ शर्मा लंबे समय तक पदस्थ रहा। कटारे ने आरोप लगाया है कि राजेन्द्र सेंगर के जरिये भूपेंद्र सिंह का लेनदेन होता था। हेमंत काटरे ने भूपेंद्र सिंह सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि इनके साथ अन्य जो लोग है इन पर भी FIR दर्ज होनी चाहिए। खुद के प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती दे रहे है, अपने एक मंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं। बीजेपी को तत्काल नोटिस जारी कर उनको बर्खास्त करना चाहिए।

हेमंत कटारे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि 29/10/2016 में नियुक्ति पत्र में प्रतिलिपि की गई है। मंत्री जी के निज सहायक को प्रतिलिपि दी गई। नियुक्ति पत्र में मंत्री के नोटशीट का हवाला दिया है। भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर की नोटशीट दिखाई। अनुकम्पा नियुक्ति में सौरभ शर्मा की नियुक्ति प्रकरण अभिभक्त करें। कटारा ने कलेक्टर का पत्र 12/08/2016 का दिखाया। मंत्री का नाम पत्र में नहीं है, लेकिन पत्र का स्वतः संज्ञान लिया। सौरभ शर्मा स्वास्थ्य विभाग के अलावा, परिवहन में क्यों नियुक्ति मिली। अनुकम्पा का नियम है कि अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है उसको नियुक्ति सरकारी नहीं मिलेगी। सौरभ के परिवार में लोग सरकारी नौकरी में थे। नियम कहता है कि अगर विभाग में जगह नहीं है तो उसको कॉन्ट्रैक्चुअल बेस में नौकरी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
webdunia

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का पलटवार- वहीं पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं उसके कई उदाहरण है। हेमंत कटारे ने मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं, यह कई मामलों में सिद्ध हो चुका है। विधानसभा में पहले जो आरोप लगाते हैं बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं।  

उन्होंने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित करदें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं हेमंत कटारे से पूंछना चाहता हूं कि ऐसी कौनसी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वह नोटशीट बताएं। उन्होंने कहा कि क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे जी सौरभ शर्मा व किसको को बचाना चाहते हैं जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकार वार्ता का क्या औचित्य है। जांच में सब सामने आएगा।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी स्वयं एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार करने के आरोपी रहे हैं जिसमें एफएसएल जांच में बलात्कार को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी भी मैं बताउंगा। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे का आईएसबीटी पर पेट्रोलपंप है, भोपाल में अनेक संपत्तियां हैं यह कहां से आईं यह बताएं। इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं। आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास जो झुग्गी-झोपड़ियां हैं उनमें इनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम होता हैं। जिसकी जांच के लिए मैं पुलिस को लिख रहा हूं। ये भिंड से चुनाव कैसे जीते यह भी सबको मालूम हैं। इनके भाई भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैपचरिंग करके चुनाव जीते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Saif Ali Khan मामले में अब तक जो पता है, घर में क्यों घुसा था हमलावर, क्या थे इरादे, कैसे भागा, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा