Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेमंत कटारे की संपत्ति की जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेमंत कटारे की संपत्ति की जांच
भिंड , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (12:56 IST)
भिंड। एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और अपहरण के मामले में फरार चल रहे मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के गृहक्षेत्र में उनकी संपत्ति की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच कर रहे विशेष जांचदल (एसआईटी) ने विधायक हेमंत कटारे पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

मामले की जांच कर रही एजेंसी की ओर से विधायक की उनके गृहक्षेत्र में संपत्ति का विवरण मांगे जाने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को से जिले में विधायक की चल-अचल संपत्ति का विवरण तैयार करना शुरू कर दिया है। अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने बताया कि भोपाल से अटेर विधायक हेमंत कटारे की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी गई है।

भिंड, अटेर और उनके गृहगांव मनेपुरा में संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर भोपाल भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि भोपाल से निर्देश आने के बाद रविवार को तहसीलदार प्रमोद गर्ग ने पटवारियों से हेमंत कटारे की सपंत्ति की पड़ताल करने के लिए रिकॉर्ड मंगवाया। इसके पहले मामले की जांच के लिए 11 फरवरी को भोपाल से एक पुलिस बल भिंड आया था जिसने भिंड, अटेर और मनेपुरा में विधायक की तलाश में छापेमारी की थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरव मोदी के बाद एक और कारोबारी ने किया 800 करोड़ का घोटाला