Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसलिए बदले हैं CM शिवराज सिंह चौहान के तेवर

हमें फॉलो करें इसलिए बदले हैं CM शिवराज सिंह चौहान के तेवर
, बुधवार, 6 जनवरी 2021 (13:25 IST)
-धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर इन दिनों काफी बदले हुए हैं। आमतौर पर अत्यंत विनम्र समझे जाने वाले चौहान की भाषा में इन दिनों काफी तल्खी देखने को मिल रही है। वे कभी अपराधियों को जमीन में गाड़ने की बात करते हैं, तो कभी दुष्टों को कुचलने की।
 
आखिर क्यों इस तरह की सख्त भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं मुख्‍यमंत्री चौहान? इंदौर हवाई अड्‍डे पर अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री इस सवाल के जवाब में बताया कि एक अच्छे शासक को किस तरह का होना चाहिए।
webdunia
उन्होंने कहा कि अच्छा शासक जनता के लिए कमल से भी अधिक कोमल होना चाहिए और दुष्टों के प्रति वज्र से अधिक कठोर। शिवराज ने साथ में यह भी जोड़ा कि हम दुष्टों को पूरी तरह कुचल देंगे। उन्होंने कहा कि ड्रग माफियाओं को भी बख्शा नहीं जाएगा। 
बर्फ फ्लू से डरने की जरूरत नहीं : सीएम चौहान ने कहा कि कौओं और कुछ अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं, लेकिन किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुर्गियों में बर्फ फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में रेंडम जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। 
webdunia
इंदौर को अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो की सौगात देने के बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इंदौर असीम संभावनाओं का शहर है। इससे यहां के विकास को और पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई एवं दवा कारोबारियों को एक्सपोर्ट में इस कार्गो सुविधा का काफी लाभ मिलने वाला है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दू देवताओं का 'अपमान' करने वाले कॉमेडियन को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने दूसरी बार ठुकराई अर्जी