Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आइए, अपनी सेना को जानें, महू में अनूठा आयोजन

हमें फॉलो करें आइए, अपनी सेना को जानें, महू में अनूठा आयोजन
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (19:10 IST)
इंदौर। इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा 10 और 11 अगस्त को एक अनूठी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें आम लोगों को देखने के लिए सेना के हथियारों और वाहनों को रखा गया। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी को 3000 से ज्यादा स्कूली बच्चों, सैन्य परिवारों और आम लोगों ने देखा। 
 
सेना की इस प्रदर्शनी का मुख्‍य उद्देश्य लोगों को और स्कूल बच्चों को सेना के बारे में बताना था कि सेना किस तरह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देती है। 
 
यूं तो इस प्रदर्शनी को देखने वालों में आम लोग भी शामिल थे, लेकिन स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न हथियारों और टैंकों को लेकर बच्चों ने काफी सवाल पूछे, जिनका जवाब वहां मौजूद सैन्यकर्मियों ने पूरे मनोयोग से दिया। संबंधित जानकारी पास में बोर्ड पर भी लगाई गई थी। 
webdunia
शहर के शंकर लक्ष्मण स्टेडियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने सभी हथियारों को करीब से देखा, लेकिन आर्टिलरी तोप और आर्म्ड टैंकों को देखने के लिए वे लालायित दिखे। कई बच्चों के टैंक के भीतर भी उतरकर देखा और उससे जुड़े सवाल भी किए। टैंक पर सेल्फी और ‍फोटो खिंचवाने वालों की तादाद भी कम नहीं थी। 
 
प्रदर्शनी देखने के बाद कई बच्चों ने बताया कि उन्होंने सेना के हथियारों को पहली बार इतनी करीब से देखा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हम यह भी समझे कि हमारे देश की सेना किस तरह काम करती है। इसे देखकर हमें प्रेरणा मिली कि हमें भी सेना में जाना चाहिए।
webdunia
आर्मी बैंड ने सबका मन मोहा : जिस समय स्टेडियम में आर्मी बैंड के जवानों द्वारा राष्ट्रीय धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी, वहां मौजूद सभी लोगों ने दिल खोलकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। उनके कदमों की लय और ताल देखते ही बनती थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच फिक्सिंग के मामले में 5 साल का बैन झेलने के बाद अशरफुल को वापसी की उ‍म्मीद