Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल सॉल्‍युशंस फॉर आत्मनिर्भर भारत सप्ताह

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल सॉल्‍युशंस फॉर आत्मनिर्भर भारत सप्ताह
, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (20:43 IST)
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सनावदिया की निदेशिका सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन अपने पति स्वर्गीय जिम्मी (जेम्स) मगिलिगन के 10 वें पुण्य स्मरण के मौके पर 15 से 21 अप्रैल को फेसबुक लाइव पर सप्ताह भर “सस्टेनेबल सोलयुशंस फॉर आत्मनिर्भर भारत” आयोजित करेगीं।

जिम्मी मगिलिगन ने बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान के मेनेजर के पद पर सेवा दी और 21 अप्रैल 2011 को एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हुआ। लेकिन उनका जीवन सेवा को समर्पित रहा, मुख्यत: ज़ीरोवेस्ट कैंपस, सोलर उर्जा,  जैविक खेती, आत्मनिर्भरता और सस्टेनेबल विकास कर के दिखाया और भारत के ग्रामीण व आदिवासी समुदायों को सशक्त किया। मध्यप्रदेश में सबसे बड़े सोलर किचन बनाए, जीरो वेस्‍ट, सोलर ड्रायर बनाये और उन्हे भारत में सेवा देने के लिय ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर सम्मान दिया गया।

उन्होंने सनावादिया गांव में एक सस्टेनेबल फार्म आधारित घर बनाया और 50 आदिवासी परिवारों के लिए सोलर व पवन उर्जा से 19 स्‍ट्रीट लाइट बनाई, जो 10 साल से अभी तक जनक दीदी निशुल्क दे रही हैं। जिम्मी द्वारा विकसित किये  सभी तकनीकों से कई युवा सशक्त हुए हैं। जो इन्हें स्टार्टअप के रूप में आगे ले जा रहे हैं। इस सप्ताह अप्रैल 15-21, 2021 के दौरान, इन्हीं सफल प्रयासों के उनके साथी सोलर वैज्ञानिक, इंजीनियर, सोलर फ़ूड प्रोसेसर दीपक गढ़िया, अजय चंडक, घनश्याम लुखी अपने अनुभव साझा करेंगे।

सस्टेनेबल एनर्जी टेक्नोलॉजी, ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग फॉर सस्टेनेबल आजीविका और आत्मनिर्भरता की दिशा में जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट से प्रेरित /प्रशिक्षित हो अपनी लग्न, मेहनत से आगे बढ़े,  इंदौर के सोलर ड्रायर स्टार्टअप वरुण रहेजा, महू से अनुराग शुक्ला, महेश्वर से राघव देओस्थ्ले, सनावादिया से मनोज नागर, गौतम कासलीवाल, निक्की सुरेखा, गोविन्द माहेश्वरी अपनी सफलता की कहानियों को साझा करेंगे।

सप्ताह भर के सकारात्मक कार्यक्रमों के आयोजन का उदेश्य कोविड 19 के वर्तमान संकट से बढ़ती हुई आजीविका की असुरक्षा से निराशा और भय से भरे समय में लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। इंदौर शहर के सबसे बड़े सामाजिक समूह Indorewale के संस्थापक समीर शर्मा फेसबुक लाइव https://www.facebook.com/groups/Indorewale/ के माध्यम से इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी फल-सब्‍जी व किराना दुकानें, प्रशासन का नया आदेश