Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनक दीदी के 76वें जन्मदिन पर सनावदिया में होगा पौधरोपण, देश के कोने-कोने से आएंगे मेहमान

हमें फॉलो करें जनक दीदी के 76वें जन्मदिन पर सनावदिया में होगा पौधरोपण, देश के कोने-कोने से आएंगे मेहमान

WD Feature Desk

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (15:41 IST)
इंदौर। पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन के जन्मदिन पर शुक्रवार 16 फरवरी सुबह 9.30 बजे सनावदिया में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनक पलटा मगिलिगन पिछले 39 साल से इंदौर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ और हरा भरा बनाने के प्रयास कर रही हैं। वे कहती हैं कि मैं कचरामुक्त, प्लास्टिकमुक्त और रसायन मुक्त जीवन जीने की कला सिखा रही हूं। अभी तक इन विषयों पर 1,74,000 छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्ष्ण दे चुकी हूं। पिछले कई वर्ष से जन्मदिन पर अपनी उम्र के बराबर पेड़ लगाती आ रही हूं।

  • सस्टेनेबल तरीके से मनेगा जन्मदिन
  • हर साल जन्मदिन पर लगाती हैं पौधे
  • इंदौर के साथ देश के अन्य शहरों से आए मेहमान भी होते हैं शामिल
 
ईश्वर को धन्यवाद देने का सबसे अच्छा तरीका : जनक दीदी कहती हैं कि ईश्वर को अपने सार्थक व उद्देश्यपूर्ण जीवन के लिए धन्यवाद देने का यह सबसे अच्छा तरीका है। पिछले 13 साल से चल रहे इस प्रयास से सूखी पहाड़ी हरी भरी होने लगी है। कल आयोजित कार्यक्रम में 76 पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी, नगरनिगम आयुक्त हर्षिका सिंह, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु जैन, डेली कालेज की प्रिंसिपल गुनमीत कौर बिंद्रा और डेली बिजनेस स्कूल की डॉ. सोनल सिसोदिया आएंगी। कार्यक्रम सुबह ठीक 9.30 बजे होगा जिसके बाद स्वल्पाहार होगा। 
 
यहां सीखते हैं सस्टेनेबल डवलपमेंट : जनक दीदी बताती हैं कि यहां पर आकर सभी सस्टेनेबल डवलपमेंट के गुण सीखते हैं। हम बताते हैं कि किस तरह से कम से कम प्रकृति का शोषण करके जीवन को आनंद के साथ जीना चाहिए। हम सौर ऊर्जा, प्रकृति का महत्व और अन्य जीवन के जरूरी विषयों पर लोगों को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
कार्यक्रम स्थल : सनावादिया में दूतनी (DUTANI) पहाड़ी पौधारोपण स्थल तक पहुंचने का मार्ग:- मल्हार कोल्ड स्टोरेज (सनावदिया) वाले रोड पर सीधा 400 से 500 मीटर आगे बाएं हाथ पर भंडारी कृषि फार्म की तरफ मुड़ना है और भंडारी कृषि फार्म के पास मानवता क्लीनिक के बाहर पार्किंग की व्यवस्था है। पौधारोपण उपरांत स्वल्पाहार लेकर कृतार्थ करें भंडारी कृषि फार्म पर।
 
विनीत : जनक पलटा मगिलिगन एवं समस्त परिवार।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पंजाब के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित