Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झाबुआ में कोरोना काल संघर्ष: 900 गांवों में बांटे गए 40 हजार मेडिकल किट

हमें फॉलो करें झाबुआ में कोरोना काल संघर्ष: 900 गांवों में बांटे गए 40 हजार मेडिकल किट
, सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (16:33 IST)
इंदौर, सामाजिक संस्था शिवगंगा समग्र ग्रामविकास परिषद् द्वारा ब्रिलियंट कॉन्वेंशन सेन्टर में कार्यक्रम झाबुआ – कोरोना काल की संघर्ष गाथा और आगे की राह.... का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में इंदौर के 150 से ज्यादा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेI संचालन मिलिंद दांडेकर, प्रोफेसर SGSITS institute द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने मेडिकल किट वितरण में आई चुनौतियों के बारे में बताया कि किस तरह सामूहिक प्रयास से वृहत रूप में जागरूकता एवं प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से इस महामारी को रोकथाम का प्रयास किया गयाI

चारण कोटरा ग्राम से आये ओंकार गामड़ ने भी अपने अनुभव साझा किया कि किस तरह मेडिकल किट के माध्यम से उनके गांव में आशा की नई किरण का संचार हुआI इस अभियान में संस्था की और से प्रबंधक नितिन धाकड़ ने अतिथियों को बताया की इस अभियान में शिवगंगा 3000 कार्यकर्ताओं ने covid प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गयाI 30 कार्यकर्ताओं की टीम ने शिवगंगा आश्रम धरमपुरी में में 40 दिनों तक सतत कार्य करते हुए 40 हजार मेडिकल किट का निर्माण कियाI

इसके साथ ही संस्था ने वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें 12400 ग्रामवासियों को प्रशिक्षित किया गयाI कार्यक्रम में शामिल हुए इंदौर वासी ये ये जानकर अभिभूत हुए की किस प्रकार इस अभियान ने 1200000 परिवारों को प्रभावित किया एवं उन्हें कोरोना से निकलने में मदद कीI राजाराम कटारा ने मेडिकल किट के लिए मिले आर्थिक सहयोग के लिए इन्दोरवासियों का आभार प्रकट व आह्वान किया कि हम साथ मिलकर इस तरह का सामाजिक बदलाव ला सकते हैंI
webdunia

कोरोना के अनुभव को देखते हुए झाबुआ में चिकित्सीय सेवाओं की आवश्यकताओं की ओर भी ध्यान दिलाया गयाI
शिवगंगा द्वारा झाबुआ में स्वस्थ गांव रोगी सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं जिसके माध्यम से वनवासी भाइयों को उचित मूल्य में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगाI भविष्य में यह केंद्र इंदौर दाहोद एवं बरोदा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भी जोड़ेगाI  यह केंद्र ग्रामवासियों को मोबाइल टेस्टिंग सुविधा भी प्रदान करेगा साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओ से भी जोड़ेगाI  इस हेतु बड़े स्तर पर जनसहयोग की आवश्यकता हैI

कार्यक्रम में कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हर्ष चौहान, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति‍ आयोग दिल्ली,  इंदौर पूर्व महापौर मालिनी गौड़ द्वारा शिवगंगा की वार्षिक रिपोर्ट का भी अनावरण किया गयाI कार्यक्रम में पवन सिंधानिया, आर के जैन, महेंद्र जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM उद्धव ठाकरे ने कहा- Corona फिर बढ़ रहा है, भीड़ जमा करने से बचें...