भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा।
मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला है। सभी योजनाओं के प्रभाव से जीत मिली है। लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाओं के गुलदस्ते से विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व सबसे भारी है। अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा की पोलिंग बूथ की प्लानिंग से जीत मिली है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थी क्या?
उल्लेखनीय है कि 230 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 163 पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर विजय हुई है। एक सीट अन्य को मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta