Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 करोड़ के आभूषणों से खजराना गणेश का श्रृंगार, बड़ा गणपति को चढ़ाया चोला

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2 करोड़ के आभूषणों से खजराना गणेश का श्रृंगार, बड़ा गणपति को चढ़ाया चोला
, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (23:17 IST)
इंदौर। गणेश चतुर्थी पर सोमवार को खजराना गणेश और बड़ा गणपति सहित शहरभर के गणेश मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कलेक्टर ने परिवार सहित खजराना गणेश की पूजा की और ध्वज स्थापना के साथ ही 10 दिनी उत्सव शुरू हुआ।

 
खजराना गणेश का 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार : खजराना गणेश का 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार कर सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया गया, वहीं बड़ा गणपति पर सुबह चोला चढ़ाकर गणेशोत्सव की शुरुआत की गई। सुबह से खजराना गणेश और बड़ा गणपति सहित शहरभर के गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
 
भक्तों ने आराध्य के दर्शन के साथ ही दिन की शुरुआत की, वहीं घरों और पंडालों में भी जगमग लाइटों के बीच गजाजन की स्थापना की गई। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि सुबह ध्वज स्थापना के साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत को गई।
webdunia
कलेक्टर लोकेश जाटव ने परिवार सहित भगवान का पूजन किया, वहीं मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा ने भी खजराना गणेश के दर्शन किए। भट्‌ट के अनुसार 4 स्टेप के माध्यम से एकसाथ 200 से ज्यादा भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में इस प्रकार का प्रबंध किया गया है। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि सोमवार सुबह खजराना गणेश को 1.25 लाख मोदक का भोग लगाया गया।

बड़ा गणपति पर चढ़ा सिन्दूर का चोला : बड़ा गणपति मंदिर के पं. धनेश्वर दाधीच ने बताया सवा मन घी और सिन्दूर का चोला भगवान को चढ़ाया गया है। चांदी के मुकुट के स्थान पर भगवान को 4 फीट का साफा पहनाया गया है। सोमवार सुबह 7 बजे गणेश आराधना, 9 बजे गणेश अर्थवशीष व हवन हुआ। रात में भगवान की आरती हुई।

 
श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर हुई महाआरती : वहीं मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर सोमवार रात 8.30 बजे महाआरती हुई। संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया मंदिर में पुष्प श्रृंगार, छप्पन भोग के साथ गणेश महोत्सव शुरू होगा।
 
गणेश धाम मंदिर पर होगा अलग-अलग श्रृंगार : सिलावटपुरा स्थित गणेश धाम मंदिर पर श्री गणेश जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में 10 दिवसीय श्रृंगार, महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। पोटली वाले चिंतामण गणेश मंदिर के महेन्द्र पुराणिक ने बताया मंदिर में रोजाना 10 दिनों तक अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्यार में धोखा देना पड़ा महंगा, सहेली के साथ मिलकर उतार दिया प्रेमी को मौत के घाट