Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में सड़क पर फिर जन्मी 'लाड़ली'

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में सड़क पर फिर जन्मी 'लाड़ली'
बड़वानी , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (11:31 IST)
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला तहसील के खुटवाड़ी ग्राम के समीप एक आदिवासी महिला ने सड़क पर लाड़ली लक्ष्मी को जन्म दिया। 
 
खुटवाड़ी के चौकीदार अनिल पिप्लोदे और वरला के जगदीश व्यास ने बताया कि अमित की पत्नी सिमता को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर जननी एक्सप्रेस और 108 वाहनों को सूचना दी गई थी, लेकिन उनके न आने पर उसे एक दुपहिया वाहन से 3 किलोमीटर दूर वरला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी हुई।
 
करीब डेढ़ किलोमीटर पर उसे तीव्र दर्द हुआ और उसने रास्ते में ही अन्य महिलाओं की सहायता से एक बालिका शिशु को जन्म दिया। बाद में उन्हें एक निजी ऑटो से वरला के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल से करीब 3 घंटों के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।
 
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी पंडित ने बताया कि ढाई किग्रा वजन की बालिका शिशु और उसकी मां स्वस्थ है। बजट में राशि की कमी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से जननी एक्सप्रेस सुविधा बंद है, साथ ही पिछले 6 महीनों से 108 वाहन भी नहीं चल पा रहा है और इसके फलस्वरूप ग्रामीणों को दिक्कत आ रही है। वाहन सुविधा न होने से घर में ही प्रसव की घटनाओं में तुलनात्मक रूप से बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
 
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बड़वानी के अतिरिक्त अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों को समस्या से पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है, साथ ही क्षेत्रीय विधायक और काबिना मंत्री अंतर सिंह आर्य ने ग्रामीणों की मांग के दृष्टिगत तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पोकेमॉन गो' खेलने वाले सावधान!