मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही है। पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित, पोलिंग बूथ 192, 111, 55, 56, 57, 58 पर वोटरों को धमकाया, डराया और भगाया जा रहा है। यहां तक कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट भाजपा के कार्यकर्ता और जनता को डराने धमकाने और पीटने का काम हो रहा है। कांग्रेस संभावित पराजय से बौखला कर डराने धमकाने के साश हजार-हजार रुपए वोट का लालच दे रही है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेता, उनके अध्यक्ष अधिकारी और कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं. उनको डरा धमका रहे हैं. झूठी शिकायतें चुनाव आयोग को कर रहे हैं. कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है।कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है। चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया, पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की। विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की जा रही है। pic.twitter.com/YQahsihSZN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2021