भोपाल। शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बना ली है। प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भाजपा 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है। मायावती की बसपा भी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इंदौर जिले की सांवेर सीट पर तुलसीराम सिलावट जबकि सुरखी सीट पर गोविंदसिंह राजपूत बढ़त बनाए हुए हैं। इन दोनों ही उम्मीदवारों को छह माह में उपचुनाव नहीं होने के चलते मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से आते हैं।
उल्लेखनीय है कि सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। हालांकि मतगणना से पूर्व यह भी कहा जा रहा था कि भाजपा 10 सीटों के भीतर सिमट सकती है।