भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कवायद जारी है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी में बदलाव के बाद अब पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। मंगलवार को भोपाल दौरे पर आए नए प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे। वहीं अब संगठन में नए सिरे से नियुक्तियां होगी।
इससे पहले मंगलवार को दिन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों औऱ पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है। बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करने के साथ जिला अध्यक्षों से पार्टी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट ली गई। इसके साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई और पार्टी संगठन अब मैं नहीं हम की भावना के साथ काम करेगा। इसके साथ बैठक में पार्टी संगठन को नए जोश के साथ सक्रिय करने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी।