Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मसार खाकी : युवती संग रंगरैलियां मनाते पकड़ाए टीआई

Advertiesment
हमें फॉलो करें शर्मसार खाकी : युवती संग रंगरैलियां मनाते पकड़ाए टीआई

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (11:30 IST)
मध्य प्रदेश में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। धार के गंधवानी थाने के टीआई नरेश सूर्यवंशी अपने सरकारी मकान में युवती के साथ रंगरैलियां मनाते समय रंगेहाथों पकड़ा गए। रंगीले टीआई का पर्दाफाश किसी और ने नहीं खुद टीआई साहब की पत्नी ने किया। 
 
दरअसल धार जिले गंधवानी थाने के टीआई नरेश सूर्यवंशी की एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी इंदौर में रहने वाली टीआई की पत्नी को जब लगी तो रंगेहाथों अपने पति को दबोचने के लिए वह गंधवानी आ धमकी। 
 
पत्नी के आने से बेखबर टीआई नरेश सूर्यवंशी जब अपने सरकारी मकान में युवती के साथ रंगरैलियां मना रहे थे तभी पत्नी वहां पहुंच गई और जमकर हंगामा मचाया। पत्नी को हंगामा मचाते देखकर टीआई ने पत्नी के साथ झूमाझटकी भी की इसके बाद घंटों सड़क पर पति पत्नी और वो का ड्रामा चलता रहा।

हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम टीआई साहब को थाने ले आई जहां पर दरोगाजी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इसे पारिवारिक मामला बता डाला। पत्नी के शिकायत के बाद टीआई को नरेश सूर्यवंशी को लाइन अटैच कर दिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैलाश विजयवर्गीय का ट्‍वीट, बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे....