Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा घेरे में

हमें फॉलो करें मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का वीडियो वायरल, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा घेरे में
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 4 मार्च 2020 (10:28 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोटस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय के बीच सरकार गिराने को लेकर चर्चा हो रही है। खुद आनंद राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस  वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि हॉर्स ट्रेडिंग में भाजपा एक्सपोज जनमत को खरीदने की जुगत में भाजपा।
डॉक्टर आनंद राय ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें दावा किया गया है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे है। वीडियो में विधायकों को अपने पाले में लाने और मंत्री बनवाने के साथ चुनाव जीताने की भी जिम्मेदारी दी जा रही है। 
 
भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग से झाड़ा पल्ला - वहीं इस वीडियो को लेकर जब मीडिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि सरकार गिराने की भाजपा की कोई कोशिश नहीं है और ये पूरा घटनाक्रम कांग्रेस के अंदरखाने का मामला है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से ग्रसित है और इसका जवाब कमलनाथ,दिग्विजय और सिंधिया को देना चाहिए। 
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा उन्हें इस बारे में प्रामणिक रुप से कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जोड़ तोड़ से जो सरकार बनाई जा रही है उसका यही हश्र यहीं होता है। गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसी भी   सिद्धांत, नीति और विचारधारा पर नहीं चल रही है और जब ऐसी सरकार होगी तो उसका हश्र यहीं होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...