Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शर्मनाक : अस्पताल में बिल नहीं दे पाने पर बुजुर्ग मरीज को रस्सियों से बांधा, शिवराज बोले- बख्शा नहीं जाएगा

हमें फॉलो करें शर्मनाक : अस्पताल में बिल नहीं दे पाने पर बुजुर्ग मरीज को रस्सियों से बांधा, शिवराज बोले- बख्शा नहीं जाएगा

विकास सिंह

, शनिवार, 6 जून 2020 (23:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज का बिल नहीं दे पाने पर अस्पताल संचालक ने मरीज को अस्पताल के बेड पर रस्सियों से बांध दिया।
webdunia

बताया जा रहा है कि पीड़ित के परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए सिटी हॉस्पिटल में करीब एक हफ्ते पहले भर्ती कराया था, वहीं परिजनों ने जब मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने की कोशिश की तो अस्पताल प्रबंधन ने लंबा-चौड़ा बिल थमा दिया, लेकिन जब परिजन पैसे नहीं दे पाए तो अस्पताल संचालक ने मरीज को पलंग से बांध दिया।

पीड़ित मरीज के परिजन का आरोप है  कि डॉक्टर ने इलाज के ग्यारह हजार से अधिक रुपए न देने पर उनको रस्सी से बांधने के साथ कई दिन से खाना भी नहीं दिया है। कोरोना काल में प्राइवेट अस्पताल की ये संवेदनहीनता का ये कोई पहला मामला नहीं है, वहीं शाजापुर से आई तस्वीर मोदी सरकार के उस दावे पर भी सवाल खड़े करती है जिसमें आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।

पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ट्वीट कर लिखा कि शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में Corona संक्रमण से एक ही दिन में 13 मौतें, 253 नए मामले