Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना का कहर: सिर्फ एक दिन का होगा विधानसभा का सत्र,कांग्रेस विधायक का निधन,करीब 20 फीसदी मंत्री विधायक संक्रमित

कोरोना के चलते नहीं होगा प्रश्नकाल,अध्यक्ष का चुनाव टला

हमें फॉलो करें कोरोना का कहर: सिर्फ एक दिन का होगा विधानसभा का सत्र,कांग्रेस विधायक का निधन,करीब 20 फीसदी मंत्री विधायक संक्रमित
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (11:55 IST)
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में 21 सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में सत्र को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा स्पीकर के कक्ष में हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत  नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए।
 
सर्वदलीय बैठक में तय हुआ कि विधासभा का सत्र केवल एक दिन का होगा और उसमे भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। इसके साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को भी टाल दिया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का विधानसभा का मानसून सत्र 21 सितंबर से शुरु हो रहा है जिसमें कुल तीन बैठकें प्रस्तावित थी जिसमें विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना था
 
कोरोना ने ली कांग्रेस विधायक की जान – एक और जहां सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक हो रही थी तो दूसरी ओर कोरोनावायरस ने प्रदेश में कांग्रेस विधायक की जान ले ली। राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का कोरोना के चलते निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक का इलाज गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
webdunia
गोवर्धन सिंह दांगी 2018 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पहले उनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में हुआ, उसके बाद हालत बिगड़ने  पर उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल रेफर किया गया था। 
 
सत्र में इन मंत्री-विधायकों के शामिल होने पर सस्पेंस-ऐसे में अब जब विधानसभा का सत्र शुरु होने में सिर्फ 5 दिन का समय शेष बचा है तब ऐसे मंत्री और विधायक जो हाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनके शामिल होने पर सस्पेंस बन गया है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह, पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा, तरुण भनोट, पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति, बसपा विधायक रामबाई, विधायक  धरम सिंह सरयाम. विधायक केपी त्रिपाठी, विधायक बाबू सिंह जांडेल और  विधायक ब्रह्मा भालवी हाल में ही कोरोना पॉजिटिव हुए है। ऐसे में इन सभी विधायकों के सत्र की बैठक में शामिल होने पर संस्पेंस बना हुआ है।  
 
करीब 20 फीसदी मंत्री-विधायक हो चुके है संक्रमित - मध्यप्रदेश में अब तक करीब 20 फीसदी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिसमें 28 विधायक और मंत्रिमंडल के 10 सदस्य शामिल है। अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने वाले कैबिनेट मंत्रियों में तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया,मोहन यादव, गोपाल भार्गव,विजय शाह, रामखेलावन पटेल, प्रभुराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
 
कलेक्टरों से मांगी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट-विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा सचिवालय ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि वह अपने जिलों के विधायकों के कोरोना टेस्ट करा कर रिपोर्ट विधानसभा सचिवालय को भेजे। विधानसभा सचिवालय के निर्देश के बाद आज हर जिले में विधायकों के कोरोना टेस्ट हो रहे है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दी गई थी महामारी की चेतावनी, फिर भी असफल रहे नेता