Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, रतलाम में डूबा बस स्टैंड, मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग भी बंद

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, रतलाम में डूबा बस स्टैंड, मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग भी बंद
, रविवार, 15 सितम्बर 2019 (08:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश अब परेशानी का सबब बनने लगी है। पूरे प्रदेश कही रिमझिम तो कही तेज बारिश जारी है। बारिश की वजह से रतलाम के बस स्टैंड में पानी में डूबा नजर आया तो नागदा के पास रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से शनिवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग बंद हो गया।
 
भारी बारिश में मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित : भारी बारिश के चलते नागदा के पास रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से शनिवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग बंद हो गया और कई ट्रेनों को बीच जंगल में ही खडा करना पड़ा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सूत्रों के अनुसार कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है और कुछ को निरस्त किया गया है, तो कुछ ट्रेनें चार से नौ घंटे विलंब से चल रही है।
गांधीसागर के 19 गेट खोले, बाढ़ से हालात : प्रदेश में चौबीस बांधों के गेट कई दिनों से खुले हुए हैं। इस बीच आज गांधी सागर बांध के भी सभी 19 गेट खोले जाने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इसके मंदसौर जिले में कई गांवों में पानी भर गया। शहर की अनेक बस्तियां जलमग्न हो गयी हैं। हालांकि इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने शहर की बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। यहां का सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न हो गया। मंदिर के पास बह रही शिवना नदी में बाढ़ आ गई है।

नीमच में भी बाढ़ से हालात : भारी बारिश की वजह से नीमच का हाल भी बेहाल है। लोगों का घरों से निकलना दुष्वार हो गया है। सड़कों पर खड़े ट्रक पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। 
 
webdunia
रपट पर फंसी बस, बाल-बाल बची 50 यात्रियों की जान : रानापुर से झाबुआ आते वक्त शुक्रवार रात एक निजी बस चालक ने 50 यात्रियों से भरी बस को मोद नदी के रपट पर डाल दिया। इस पर चार फुट ऊपर तक पानी बह रहा था। बस अंसतुलित होकर बहने लगी तभी चालक बस छोड़कर कूद कर भागा। आस पास के ग्रामीणों ने तत्परकता दिखाते हुए बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
11 जिलों में रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने आज भी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है।
 
इन जिलों में है अलर्ट : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मछलियां बेचने वाले नितिन ने किया कमाल, भोपाल नौका हादसे में बचाई 8 लोगों की जान