Dewas News in hindi : मध्यप्रदेश में देवास शहर के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के रात में बंद होने के बाद कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश किया और पुजारी के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि हंगामे के समय इंदौर 3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष भी वहां मौजूद थे।
कोतवाली थाने में पुजारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, जीतू रघुवंशी शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा। उन्होंने पुजारी से मंदिर के पट खोलने को कहा। पुजारी ने जब पट खोलने से मना किया तो इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुजारी की पिटाई कर दी।
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस एफआईआर में विधायक पुत्र का नाम दर्ज नहीं किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उन लोगों ने पुजारी से दरवाजा खोलने को कहा और जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और करीब 50 कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस समूह का नेतृत्व किसी भाजपा नेता के बेटे ने किया था, अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच जारी है।
इस बीच देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि भाजपा विधायक को अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए, जिसने सनातनी होने के बावजूद ऐसा कृत्य किया।
edited by : Nrapendra Gupta
photo courtesy : social media