Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनकाउंटर की आशंका जाहिर करने वाले यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर से गिरफ्तार

बाहुबली विधायक ने वीडियो जारी कर जताई थी हत्या की आंशका

हमें फॉलो करें एनकाउंटर की आशंका जाहिर करने वाले यूपी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर से गिरफ्तार
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:57 IST)
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर की गई है। भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर 70 से अधिक केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे तभी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की।
 
आगर पुलिस की इस कार्रवाई से ठीक पहले विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आंशका जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया था। बाहुबली विधायक ने आरोप लगाया हैं कि ब्राह्राण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में विजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षंडयंत्र किया जा रहा है और उन पर दबाव बनाने के लिए उनके और परिवार वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विजय मिश्रा ने कहा तक वह चार बार से विधायक है और आने वाले समय में पंचायत चुनाव में उनको रोकने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है।  
 
वहीं भदोही पुलिस अधीक्षक ने विजय मिश्रा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस उनको टारगेट करके कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक एक रिश्तेदार ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर पुलिस जांच कर रही है। विधायक विजय मिश्रा को लेने के लिए भदोही पुलिस की एक टीम आगर पहुंच रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस वैक्सीन पर राहुल गांधी की सरकार को सलाह