Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मॉब लिंचिंग : अब मप्र के छतरपुर में भीड़ ने ली महिला की जान, बच्चा चोरी का शक

हमें फॉलो करें मॉब लिंचिंग : अब मप्र के छतरपुर में भीड़ ने ली महिला की जान, बच्चा चोरी का शक
, सोमवार, 23 जुलाई 2018 (13:24 IST)
मॉब लिंचिंग यानी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या ‍किए जाने की एक घटना अब मध्यप्रदेश के छतरपुर में सामने आई है, जहां भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह के चलते एक महिला की पीट-पीटकर जान ले ली। घटना छतरपुर के मोरवा थाना इलाके की है।


जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वाट्सऐप पर इस महिला को बच्चा चोर बताता हुआ मैसेज वायरल हुआ था। इसके बाद भीड़ ने एक महिला की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी। वह इस इलाक़े में पिछले छह महीने से इधर-उधर घूमती रहती थी।

पुलिस ने घटनास्थल से महिला का शव बरामद किया, साथ ही इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गो तस्करी के मामले में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुराड़ी मामला : परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत, पोस्‍टमार्टम से होगा खुलासा