Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

MP उपचुनाव : कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने छीना कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh by-election
, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (18:42 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  राज्य की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया।
 
आयोग ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उन्हें (कमलनाथ को) जारी की गई सलाह की पूरी तरह से अवहेलना करने को लेकर आयोग मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान उपचुनावों के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक दल के नेता (स्टार प्रचारक) का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है।
 
आयोग ने कहा कि कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्राधिकारियों द्वारा कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि, अब से यदि कमलनाथ द्वारा कोई चुनाव प्रचार किया जाता है तो यात्रा, ठहरने और दौरे से संबंधित पूरा खर्च पूरी तरह से उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा जिसके निर्वाचन क्षेत्र में वे चुनाव प्रचार करेंगे। 
 
किसी पार्टी के स्टार प्रचारक के खर्च को पार्टी वहन करती है, लेकिन अब कमलनाथ के मामले में वह खर्च उस प्रत्याशी को वहन करना होगा जिसके लिए प्रचार करेंगे और वह प्रत्याशी अपनी तय सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकता है। हाल ही में विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की खर्च राशि 28 लाख से बढ़ाकर 30.8 लाख रुपए कर दी गई है। 20 लाख रुपए खर्च की सीमा वाले राज्यों में 22 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।
webdunia
इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की महिला उम्मीदवार के खिलाफ ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल कर प्रचार के संबंध में उसके परामर्श का उल्लंघन किया। आयोग ने कांग्रेस नेता को आदर्श आचार संहिता की अवधि में सार्वजनिक तौर पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 136 अंक लुढ़का, निफ्टी में 28 अंक का नुकसान, योरप में कोविड-19 मामले बढ़ने से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट