MP Board Class 10th, 12th Result 2024 : मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे आएगा। बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से रिजल्ट्स को लेकर तैयारियां कर रहा है। मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से हुई थीं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए थे। प्रदेशभर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद डायरेक्ट लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करके आप अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 ऐसे कर सकते हैं चेक
स्टेप 1 : रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाए।
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th Inter Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।