MP Board Result 2025 : 10वीं और 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल अव्वल रहीं जबकि 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया
MP Board Result 2025 : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मध्य प्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 74.28 प्रतिशत रहा है।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं की परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं जबकि 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए।
छात्र अपने परीक्षा परिणाम एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in से चेक कर सकते हैं।
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी। इस वर्ष मध्यप्रदेश बोर्ड के लिए कुल 16,60,252 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें कक्षा 10वीं के 9,53,777 छात्र और 12वीं की परीक्षा में कुल 7,06,475 छात्र शामिल थे।
edited by : Nrapendra Gupta