Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM मोहन ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की दी बधाई, बोले- हमारा सौभाग्य MP सर्वाधिक Tiger वाला प्रदेश

हमें फॉलो करें CM मोहन ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की दी बधाई, बोले- हमारा सौभाग्य MP सर्वाधिक Tiger वाला प्रदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , रविवार, 28 जुलाई 2024 (22:35 IST)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी बढ़कर 785 पहुंच गई है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य अत्यंत मेहनत और परिश्रम का है। समुदाय के सहयोग के बिना वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव नहीं है। वन विभाग और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं, जिनके कारण मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर जंगलों में बाघों के भविष्य को सुरक्षित करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेने का आहवान किया है।
webdunia
International Tiger Day
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाघों के संरक्षण के लिए संवेदनशील प्रयासों की आवश्यकता होती है जो वन विभाग के सहयोग से संभव हुई है। हमारे प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में बेहतर प्रबंधन से जहां एक ओर वन्य प्राणियों को संरक्षण मिलता है, वहीं बाघों के प्रबंधन में लगातार सुधार भी हुए हैं।
 
वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता : वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता का हाल ही में सीहोर जिले में एक उदाहरण सामने आया था। सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रेक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल शावकों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा एक डिब्बे की विशेष ट्रेन से उपचार के लिए भोपाल लाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया, मुआवजे की कर रहे थे मांग