Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्शन में MP के सीएम मोहन यादव, हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में एसपी के बाद अब कलेक्टर को हटाया

हमें फॉलो करें एक्शन में MP के सीएम मोहन यादव, हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में एसपी के बाद अब कलेक्टर को हटाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (08:37 IST)
Harda blast :  हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में डॉ. मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पहले एसपी संजीव कुमार को हटाया। उसके कुछ देर बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटा दिया।

एसपी कुमार को जहां पुलिस हेड क्वार्टर में अटैच किया गया है, वहीं कलेक्टर गर्ग को उप सचिव बना दिया गया है। जब तक हरदा में नए कलेक्टर की पदस्थापना नहीं होती, तब तक जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। मोहन यादव सरकार ने हादसे के मद्देनजर कारखाना निरीक्षक और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सहायक संचालक नवीन कुमार बरवा को भी सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के दूसरे दिन सीएम डॉ. मोहन यादव 7 फरवरी की दोपहर को हरदा पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले घटना स्थल का हवाई दौरा किया। उसके बाद वे पटाखा फैक्ट्री हादसे के पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कल जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली, वैसे ही मंत्री को तुरंत रवाना किया। मुझे लगा कि मुझे खुद को भी जाना चाहिए। इसलिए मैं यहां आया हूं। मैंने घायलों से मुलाकात की है। उनकी प्रशासनिक मदद के साथ-साथ मैं अन्य परिवारों से मिलने भी जाऊंगा। मौके का मुआयना करने के बाद हमने जो टीम गठित की है वह उसकी जानकारी देगी। हम उसकी जानकारी पर कठोर कार्रवाई करेंगे। और, वह कार्रवाई ऐसी होगी कि लोग याद रखेंगे।

परिवार को मिली आर्थिक सहायता : इस बीच सरकार ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान कर दी। ये आर्थिक सहायता बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान तथा रहीम पिता रौशन खान के परिवार को दी गई। साथ ही 5 गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में वोटिंग शुरू, पीएम रेस में सबसे आगे नवाज शरीफ