Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP : आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला, ढहाए गए 4 आरोपियों के अवैध मकान

हमें फॉलो करें MP : आदिवासी को घसीटकर हत्या करने का मामला, ढहाए गए 4 आरोपियों के अवैध मकान
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (22:32 IST)
नीमच। सड़क हादसे से संबंधित विवाद में गत 26 अगस्त को 40 वर्षीय एक आदिवासी को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने व मौत के घाट उतारने के मामले में मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने 4 आरोपियों के अवैध मकानों को चिह्नित कर रविवार को ढहा दिया।
 
इन आरोपियों ने गुरुवार को जिले के नीमच-सिंगोली रोड स्थित अथवा कलां फंटे के पास आदिवासी कन्हैयालाल भील को पीटने के साथ-साथ पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा था, जिससे उसकी मौत को गई थी।
 
नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ है, उसमें अभी तक आठ लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि रविवार को पुलिस व प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर छीतरमल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर एवं दो अन्य आरोपियों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया।

वर्मा ने कहा कि जो भी इस तरह की विपरीत मानसिकता वाले लोग हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ : लापता 2 किशोरों की निर्मम हत्या, परिवार में मचा कोहराम