Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP Political Crisis: जयपुर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक, भाजपा ने जारी किया व्हिप

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP Political Crisis: जयपुर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक, भाजपा ने जारी किया व्हिप
, रविवार, 15 मार्च 2020 (11:28 IST)
जयपुर। मध्यप्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच रविवार सुबह कांग्रेस जयपुर से भोपाल पहुंच गए। इस बीच भाजपा ने भी अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। भोपाल में सोमवार कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है।
 
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के 2 रिसॉर्ट में रूके करीब 90 कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे विमान से भोपाल पहुंचे।
 
भोपाल रवाना होने से पहले जयपुर हवाईअड्डे पर एक विधायक ने कहा कि हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और कमलनाथ सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

इस बीच भाजपा ने भी व्हिप जारी कर अपने विधायकों से सोमवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। उनसे भाजपा के समर्थन में वोट डालने के लिए भी कहा गया है।    
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कांग्रेस के करीब 90 विधायक भोपाल से जयपुर पहुंचे थे और उन्हें जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित 2 लग्जरी रिसॉर्ट में ठहराया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus का असर, करतारपुर साहिब यात्रा पर लगी अस्थायी रोक