Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP : 30 लाख कैश, 8 लाख के जेवर; जानिए धनकुबेर साइंटिस्ट के घर और क्या-क्या मिला?

हमें फॉलो करें MP : 30 लाख कैश, 8 लाख के जेवर; जानिए धनकुबेर साइंटिस्ट के घर और क्या-क्या मिला?
, रविवार, 1 मई 2022 (21:56 IST)
रीवा। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रविवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक जूनियर वैज्ञानिक के मकान पर छापा मारकर कथित रूप से 30 लाख रुपए नकद सहित लगभग 7 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बरामद की है।
 
रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि तलाशी (सर्च) वारंट प्राप्त करने के बाद आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के मारुति नगर, सतना स्थित मकान की तलाशी ली।
 
उन्होंने कहा कि हमें नकद 30,30,880 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात 8,18,726 रुपये, 21 बैंक खाते एवं 4 बीमा पॉलिसी और 29 नग जमीन रजिस्ट्री के कागजात कीमत लगभग 1.76 करोड़ रुपये मिले हैं। ये जमीन मिश्रा ने स्वयं एवं अपनी पत्नी सुमन मिश्रा और पुत्र ज्ञानेंद्र मिश्रा के नाम से सतना शहर एवं शहर से लगे हुए क्षेत्र की है। भोपाल शहर के जमीनों के कागजात भी बरामद हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि आरोपी का मारुति नगर में दो मंजिला मकान है जिसकी कीमत करीब 37.50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी का सतना शहर के नजदीक सात एकड़ का फार्महाउस है जिसमें 1500 वर्ग फीट में मकान बना हुआ है।
 
जैन ने बताया कि विक्रय अनुबंध 35 नग जिसमें कुल 3.82 करोड़ रुपए जमीन के क्रय अनुबंध है। आरोपी के पास से एक ट्रैक्टर, एक महिंद्रा एसयूवी, एक स्कॉर्पियो, एक इंडिका कार एवं 3 मोटरसाइकिल एवं दस्तावेज मिले हैं। इन वाहनों की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली : भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने से सांस लेना हुआ मुश्किल, स्किन डिजीज की भी शिकायत