मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 14088 कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है। यह भर्तियां आरक्षक, प्रधान आरक्षक (कंप्यूटर) और असिस्टेंट सब इंसपेक्टर पद पर होगी। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं/ 10वीं/ 12वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई 2017 है।
इस तरह होगा सिलेक्शन : रिटर्न टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार
उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए सैलरी स्केल 19,900-45,700 हैं।