इन्दौर। संगीत गुरुकुल में शुक्रवार की रात सलिल भट्ट और साबरी बधुओं ने मालवा की शाम को अपनी धुनों और स्वरों से महका दिया। आयोजन था संगीत गुरुकुल द्वारा आयोजित इंदौर म्युजिकल फेस्टिवल 2017 का।
संगीत गुरुकुल द्वारा शास्त्रीय संगीत के सुप्रसिद्ध गायक पं. जसराज का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत यशवंत क्लब पर यह आयोजन रखा गया।
इससे एक दिन पहले सलिल भट्ट ने सात्विक वीणा से शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा साबरी बंधुओं ने भी अपनी कव्वालियों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत गुरुकुल के गौतम काले ने बताया कि पंडित जसराज 28 जनवरी को अपना जन्मदिन इन्दौर में मनाएंगे।