Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छात्रसंघ चुनाव : नीमच में चली गोली, छात्र की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें छात्रसंघ चुनाव : नीमच में चली गोली, छात्र की मौत
नीमच , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (16:13 IST)
मुस्तफा हुसैन
 
नीमच। नीमच में छात्र संघ चुनाव के बीच गोली चल जाने से एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना का पुलिस छात्र संघ चुनाव से प्रत्यक्ष संबंध नहीं मान रही लेकिन उसका कहना है अप्रत्यक्ष संबंध है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है।
 
इस संबंध में एसपी नीमच तुषारकांत विद्यार्थी के अनुसार नीमच से 18 किलोमीटर दूर जावद में बीती रात करीब 11.30 बजे सामुदायिक भवन पर शासकीय पटवारी नवीन तिवारी पर देसी पिस्टल से फायर किया लेकिन गोली नहीं चली। लेकिन जब पिस्टल को नीचे कर वह देखने लगा कि गोली क्यों नहीं चली तो फायर हो गया। इसी गोली से 12वीं के छात्र राहुल बंजारा की मौत हो गई।
 
जबकि इस मामले में मृतक छात्र बंजारा से जुड़े सामाजिक नेता देवीसिंह गौड़ का आरोप है कि यह सीधे हत्या का मामला है, क्योंकि अवैध हथियार से पटवारी नवीन तिवारी ने फायर किया, जो शासकीय सेवक होते हुए अघोषित तौर पर हिन्दू छात्र संघ नामक संगठन चला रहा था और छात्रों को चुनाव लड़वा रहा था। इस पूरे मामले में पटवारी तिवारी और उसके साथी हिन्दू छात्र संगठन के सदस्य दोषी हैं।
 
इस हत्या के मामले को लेकर बंजारा समाज ने करीब 4 घंटे तक नीमच-कोटा इंटरस्टेट हाईवे भी जाम किया और हिन्दू छात्र सेना के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
 
एसपी विद्यार्थी ने बताया कि हमने पटवारी नवीन तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर वह पिस्टल भी बरामद कर ली है। एसपी विद्यार्थी ने कहा कि मृतक और आरोपी का सीधा चुनाव से कोई संबंध नहीं था, पर दोनों ही अप्रत्यक्ष रूप से हिन्दू छात्र सेना को सपोर्ट करते थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अमरावती एक्सप्रेस के इंजन में आग