सीएम आगे लिखते है कि मेरा दिनांक 14 मई से मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास तय था। किंतु इस समय न्यायालय में पुनः अपना पक्ष रखना तथा पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है इसीलिए मैं अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा निरस्त कर रहा हूँ”।माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा कल मध्यप्रदेश के स्थानीय निकायों में बिना पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के चुनाव कराने का निर्णय सुनाया गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2022
मेरी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ओबीसी वर्ग से आने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह कहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और संवेदनशील है। राज्य सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय में पुनः संशोधन याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है।मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री @ChouhanShivraj जी पिछड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और संवेदनशील है। @OfficeofSSC@BJP4MP pic.twitter.com/10Ji6pktSD
— Bharat Singh Kushwah (@BharatBjp11) May 11, 2022