Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आंधी तूफान में करोड़ों की पान की फसल तबाह, दौरे पर गए केन्द्रीय मंत्री को किसानों ने पहचानने से किया इंकार

हमें फॉलो करें आंधी तूफान में करोड़ों की पान की फसल तबाह, दौरे पर गए केन्द्रीय मंत्री को किसानों ने पहचानने से किया इंकार

कीर्ति राजेश चौरसिया

बुंदेलखंड में आंधी और तूफान के कारण पान की फसल बर्बाद हो गई। एक अनुमान के मुताबिक किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। बर्बाद फसल को देखकर क्षेत्र के किसान अपने आंसू नहीं रोक पाए। 
 
इस बीच, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने छतरपुर जिले में पान बरेजों (पान फसल) का दौरा कर पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया साथ हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अमले के साथ भी भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्‍या में मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जिले के महाराजपुर का पान देश-विदेश में काफी मशहूर है।
आश्चर्यजनक बात तो यह थी कि जिन किसानों से मंत्री जी मिले जब उनसे पूछा कि कौन आया था तो उन्होंने पहचानने से ही इंकार कर दिया। जब उन्हें बताया कि केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक हैं, तो उन्होंने कहा कि वे मंत्री जी को नहीं जानते। एक अन्य किसान ने कहा कि न तो हम मंत्री जी को जानते हैं और न ही मंत्री जी हमारे पास आए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने कहा, डब्ल्यूटीओ से अलग नहीं होगा अमेरिका