Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंचायत सचिव पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

हमें फॉलो करें पंचायत सचिव पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना
शहडोल , रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (14:41 IST)
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिला कलेक्टर नरेश पाल ने गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत गोडारु की सचिव पर लोकसेवा गारंटी योजना के एक आवेदन में लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया है। सूत्रों के मुताबिक पंचायत सचिव बाई सिंह पर 1,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
ग्राम गोडारु निवासी सूरजभान लोधी ने अपने परिवार के एक सदस्य के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोकसेवा गारंटी योजना में फरवरी में आवेदन किया था, लेकिन उसे समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिला। 
 
कोई कार्रवाई नहीं होने पर फरियादी ने जनपद कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने दूसरी अपील कलेक्टर के यहां पेश की। कलेक्टर ने पंचायत को फरियादी को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने और सचिव को दंड के रूप में 1,500 रुपए जमा करने का आदेश दिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के बाद अब राहुल जाएंगे गुजरात के दौरे पर